उपयोगिता सेवाएँ (Utilities)
ऊर्जा – बिजली एवं गैस (Energy - electricity and gas)
पिछले कुछ वर्षों से आपको यह निश्चय करने का अधिकार प्राप्त है कि आप गैस और बिजली किससे खरीदें.
विक्टोरिया में ऊर्जा के अनेक विक्रेता हैं जिनमें से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं. प्रत्येक विक्रेता के मूल्य और उत्पाद अलग-अलग श्रेणी के हैं. सभी ऊर्जा-विक्रेता पूरे विक्टोरिया में ऊर्जा की आपूर्ति कर सकते हैं.
पानी (Water)
यारा वैली वॉटर Merri-bek क्षेत्र के लिए पानी की आपूर्तिकर्ता और जल-निकास की व्यवस्था करने वाली नियोजित कम्पनी है. सामान्य पूछ-ताछ के लिए 13 1721 पर या टेलीफोन भाषांतरण सेवा हेतु 13 1450 पर सम्पर्क करें.