दरें (Rates)
आपके द्वारा चुकाई गई दरों से उद्यानों और सड़कों के विकास, पूरे Merri-bek में सामुदायिक एवं क्रीड़ा सुविधाओं के लिए सहायता तथा घरेलू मदद एवं बच्चों की देख-भाल जैसी सेवाओं के संदर्भ में Council को सहयोग प्राप्त होता है.
दरों की संगणना कैसे की जाती है. (How rates are calculated)
आपके द्वारा चुकाई गई दर आपकी सम्पत्ति के मूल्य से प्रभावित होती है. Merri-bek Ciy Council मूल्यांकन के आधार के रूप में पूंजी-संवर्द्धित मूल्य (CIV) का उपयोग करता है.
आपको दी गई दर-सूचना पर दर्शाई गई दर आपकी सम्पत्ति के CIV को Council द्वारा डॉलर में घोषित की गई दर से गुणा करके निकाली जाती है.
दरों का भुगतान (Pay rates)
काउंसिल हर साल अगस्त में रेट सम्बंधी सूचनाएँ भेजता है. Merri-bek के निवसियों को अपने रेट्स और शुल्कों का चार किश्तों में भुगतान करना होता है.
ऑनलाइन. (Online) आप वीज़ा या मास्टरकार्ड के माध्यम से अपनी कौंसिल दरों का पूर्ण या आंशिक भुगतान कर सकते हैं. दरों के लिए कौंसिल के "ई-पेमेन्ट्स" में जाएँ.
फ़ोन द्वारा भुगतान करें
काउंसिल को फ़ोन से भुगतान
काउंसिल के सुरक्षित स्वचालित सिस्टम का उपयोग करके फ़ोन द्वारा 24 घंटे वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड के माध्यम से रेट्स का भुगतान करें.
- भुगतान करने के लिए, 9240 1111 पर फ़ोन करें और 1 दबाएं. उसके बाद 'रेट्स' का भुगतान करने के लिए 2 दबाएं और ध्वनि संकेतों का पालन करें.
- आपको अपने रेट्स नोटिस पर दी गई 'रेट निर्धारण संख्या' और अपने वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड के विवरण की आवश्यकता होगी.
फ़ोन द्वारा BPay का उपयोग करके भुगतान करें
यदि आपके पास फ़ोन बैंकिंग सेट अप है, तो आप BPAY बिल के रूप में भी काउंसिल रेट्सका भुगतान कर सकते हैं. भुगतान आपके बचत खाते, चेक या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.
- अपने बैंक के फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करें.
- Moreland काउंसिल Biller Code 35105 दर्ज करें, आपकी ग्राहक संदर्भ संख्या और भुगतान करने की राशि को आपके रेट्स नोटिस के आगे की ओर BPay चिह्न के पास देखा जा सकता है.
फ़ोन द्वारा Post Billpay का उपयोग करके भुगतान करें
आप अपने वीज़ा या मास्टरकार्ड का उपयोग करके फोन द्वारा Post Billpay के माध्यम से भी काउंसिल रेट्स का भुगतान कर सकते हैं.
- 13 18 16 पर फ़ोन करें
- Post Billpay Code 3203 कोट करें, संदर्भ संख्या और भुगतान करने की राशि को रेट्स नोटिस के आगे की ओर Post Billpay चिह्न के पास देखा जा सकता है.
डाक द्वारा भुगतान करें
अपने रेट्स नोटिस के निचले भाग पर दी गई भुगतान स्लिप को फाड़ कर अलग कर लें और अपने चेक या मनीऑर्डर के साथ उसे नियत दिनांक से पहले Merri-bek City Council, Locked Bag 10, Merri-bek 3058, पते पर भेज दें.
"Moreland सिटी काउंसिल" को देय चेक या मनीऑर्डर भेजें और उसे “Not Negotiable" लिखकर क्रॉस कर दें. डाक में नकदी न रखें.
कांउसिल डाक से भेजे गए भुगतान की रसीद प्रदान नहीं करता है. नोटिस के ऊपर वाले भाग को अपने रिकॉर्ड के लिए रखें.
व्यक्तिगत रूप से भुगतान करें
काउंसिलनागरिकसेवाकेन्द्र
अपने रेट्स नोटिस को काउंसिल नागरिक सेवा केन्द्र पर लाएँ. आप वीज़ा या मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद भुगतान कर सकते हैं. सभी कार्ड ट्रांज़ेक्शन का न्यूनतम भुगतान $10 होता है और इसमें कोई नकद भुगतान सुविधा नहीं होती है.
डाक घर
अपने रेट नोटिस को डाक घर पर लाएँ. आप वीज़ा या मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद भुगतान कर सकते हैं.
पेंशनरों के लिए दर में रियायत (Pensioner rate rebate)
यदि आपके पास मौजूदा पेंशनर रियायत कार्ड, DVA गोल्ड कार्ड TPI (पूर्णत: और अँशत: विकलाँग - Totally and Permanently Incapacitated) या DVA गोल्ड कार्ड WW (युद्ध-विधवा/ विधुर - War Widow) है, तो आपके मुख्य आवास पर दर में रियायत प्राप्त हो सकती है.
यदि आप पहले रियायत के लिए आवेदन दे चुके हों, तो यह रकम आपकी दर-सूचना में से घटा दी जाएगी.
यदि आप रियायत के पात्र हों किंतु आपको रियायत न मिली हो, तो आपको एक आवेदन-पत्र भरकर देना होगा जो Council के सेवा-केंद्रों और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है. यदि अब आप दर में रियायत पाने के पात्र नहीं हों, तो Council को तुरंत इसकी सूचना दें.
हेल्थकेयर कार्डधारी दर में रियायत के पात्र नहीं होंगे.
दर के भुगतान में परेशानी (Difficulty paying rates)
यदि नियत दिनांत तक रेट का भुगतान करने में आपको परेशानी हो रही हो, तो महत्वपूर्ण है कि आप किसी वैकल्पिक भुगतान योजना के बारे में चर्चा करने के लिए काउंसिल से संपर्क करें.
हम सलाह देते हैं कि आप पहले से योजना बनाएं और नियत दिनांक से पहले काउंसिल से संपर्क करें.
अपनी सम्पत्ति के मूल्यांकन के बारे में आपत्ति करना (Objecting to the valuation of your property)
आप सम्पत्ति के मूल्यांकन से संबंधित अपनी आपत्ति को काउंसिल द्वारा रेट्स और मूल्यांकन सूचना जारी किए जाने के दो महीने के अंदर दर्ज कर कर सकते हैं. यह भूमि मूल्यांकन अधिनियम 1960 में उल्लिखित है. आपके आपत्ति दर्ज किए जाने पर सम्पत्ति के मूल्य का फिर से आकलन किया जाता है और निर्णय लिया जाता है.