Council बिल का भुगतान कैसे करें (How to pay a Council bill)

दरों का भुगतान (Pay rates)

कौंसिल हर साल अगस्त में दर सम्बंधी सूचनाएँ भेजtaataaता है. दरों का अग्रिम रूप से पूरा या फिर चार किश्तों में भुगतान किया जाना चाहिए.

आप दरों का भुगतान निम्नानुसार कर सकते हैं:

ऑनलाइन. (Online) आप वीज़ा या मास्टरकार्ड के माध्यम से अपनी कौंसिल दरों का पूर्ण या आंशिक भुगतान कर सकते हैं. दरों के लिए कौंसिल के "ई-पेमेन्ट्स" में जाएँ.

फोन से. (By phone) आप वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड द्वारा सिक्योरपे स्वचालित तंत्र से फोन के माध्यम से 24 घंटे भुगतान दरों की अदायगी कर सकते/सकती हैं.

मोरलैण्ड सिटी कांउसिल को 9240 1111 पर फोन करें. भुगतान करने के लिए 1 दबाएं तथा इसके बाद 1 दबाएं. मोरलैण्ड सिक्योरपे से आपका संपर्क स्थापित कर दिया जाएगा. भुगतान दरों की अदायगी करने के लिए 2 दबाएं तथा उसके बाद कहे गए निर्देशों का पालन करें.

डाक द्वारा. (By post) "मोरलैंड सिटी कौंसिल" को देय चेक या मनीऑर्डर भेजें और उसे "Not Negotiable" लिखकर क्रॉस कर दें. अपने रेट नोटिस पर दिए गए भुगतान स्लिप को फाड़ कर अलग कर लें और अपने चेक या मनीऑर्डर के साथ उसे Merri-bek City Council, Locked Bag 10, Merri-bek 3058 के पते पर भेज दें. कांउसिल डाक से भेजी गई नकद धनराशि को स्वीकार नहीं करता है.

व्यक्तिगत रूप से. (In person) आप कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र में आकर दरों का भुगतान कर सकते हैं. कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र वीज़ा और मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद धनराशि स्वीकार करते हैं. आप दरों का भुगतान किसी डाकघर में भी कर सकते हैं.

बी-पे. (BPay) आप फोन या इंटरनेट का प्रयोग कर के अपने बचत खाते, चेक या क्रेडिट कार्ड खाते से बी-पे बिल के रूप में भी कौंसिल की दरें अदा कर सकते हैं. इस प्रणाली का उपयोग करने के लिए आपको अपने बैंक, क्रेडिट यूनियन या बिल्डिंग सोसायटी से सम्पर्क करना होगा.

पोस्ट बिल-पे. (POSTbillpay) अपने वीज़ा या मास्टरकार्ड का प्रयोग करते हुए आप फोन द्वारा पोस्ट बिल-पे अथवा पोस्ट बिल-पे वेबसाइट के माध्यम से भी कौंसिल दरों का भुगतान कर सकते हैं.

पार्किंग अर्थदंड का भुगतान (Pay a parking fine)

आप पार्किंग अर्थदंड/जुर्माना निम्नानुसार अदा कर सकते हैं:

ऑनलाइन. (Online) आप वीज़ा या मास्टरकार्ड के माध्यम से पार्किंग अर्थदंड का भुगतान कर सकते हैं. पार्किंग अर्थदंड के लिए कौंसिल के "ई-पेमेन्ट्स" में जाएँ.

फोन से. (By phone) आप वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड द्वारा सिक्योरपे स्वचालित तंत्र से फोन के माध्यम से 24 घंटे पार्किंग जुर्माने का भुगतान कर सकते/सकती हैं.

मोरलैण्ड सिटी कांउसिल को 9240 1111 पर फोन करें. भुगतान करने के लिए 1 दबाएं तथा इसके बाद 1 दबाएं. मोरलैण्ड सिक्योरपे से आपका संपर्क स्थापित कर दिया जाएगा. पार्किंग जुर्माने के भुगतान के लिए 1 दबाएं तथा उसके बाद कहे गए निर्देशों का पालन करें.

डाक द्वारा. (By post) भुगतान की तिथि से पूर्व, पार्किंग उल्लंघन नोटिस सहित "Moreland City Council" को देय चेक या मनीऑर्डर Merri-bek City Council, Locked Bag 10, Merri-bek Victoria 3058 के पते पर भेजें. कांउसिल डाक से भेजी गई नकद धनराशि को स्वीकार नहीं करता है.

व्यक्तिगत रूप से. (In person) भुगतान की निश्चित तिथि से पूर्व आप कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र में आकर पार्किंग अर्थदंड का भुगतान कर सकते हैं. कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र वीज़ा और मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद धनराशि स्वीकार करते हैं.

यदि आप जुर्माने का भुगतान एक-मुश्त नहीं कर सकते/सकती हैं, तो आप काउंसिल को लिखकर एक भुगतान योजना के लिए अनुरोध कर सकते/सकती हैं. काउंसिल आपसे सम्पर्क करेगा. विशेष परिस्थितियों के शिकार लोगों की सहायता एवं भुगतान योजना विकल्प सहित जुर्माने का भुगतान करने के कई तरीके हैं. और अधिक विवरण के लिए काउंसिल से सम्पर्क करें.

कौंसिल के अन्य भुगतान (Other Council payments)

निम्नांकित हेतु आप कौंसिल का भुगतान ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं:

आप कौंसिल के सभी भुगतान किसी नागरिक सेवा केन्द्र में कर सकते हैं. कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र वीज़ा और मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद धनराशि स्वीकार करते हैं.

आप कौंसिल के भुगतान डाक द्वारा Merri-bek City Council, Locked Bag 10, Merri-bek Victoria 3058 के पते पर भेज सकते हैं. कौंसिल डाक द्वारा चेक या मनीऑर्डर भुगतान स्वीकार करता है.