अपशिष्ट पदार्थ एवं रिसायक्लिंग (Waste and recycling)
Moreland Ciy Council अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा में कमी लाना चाहता है जिनकी अंतिम परिणति भूमि-भराव (लैंड फिल) के रूप में होती है.
Council की अपशिष्ट पदार्थ एवं रिसायक्लिंग सेवाओं तथा आपकी गली से कचरा, रिसायक्लिंग एवं हरित अपशिष्ट (बगीचे से निकले जैविक कचरे आदि) इत्यादि संग्रह किए जाने की तिथि का विवरण देने वाले कैलेंडर के लिए हमसे सम्पर्क करें.
कचरा संग्रहण (Garbage collection)
Council नगरपालिका की सीमा में आने वाले सभी आवासीय भवनों एवं सभी मूल्यांकनीय गैर-आवासीय भवनों के लिए सप्ताह में एक बार कचरा-संग्रहण सेवा उपलब्ध कराता है.
अपशिष्ट शुल्क (Waste charge)
अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा कम करने के लिए Council की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में Merri-bek का हर निवासी उपयोग में लाए जाने वाले कचरा-पात्र के आकार के हिसाब से शुल्क चुकाता है. इसे अपशिष्ट शुल्क कहते हैं और इसके माध्यम से लोगों को प्रति सप्ताह कचरा-पात्र के लिए निकलने वाले कचरे की मात्रा कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. अपशिष्ट शुल्क वार्षिक दर सूचना में शामिल होता है.
वर्तमान प्रभार के लिए नागरिक सेवा से 9240 1111 पर सम्पर्क करें.
रिसायक्लिंग संग्रहण (Recycling collection)
Moreland Ciy Council नगरपालिका की सीमा में आने वाले सभी आवासीय भवनों एवं सभी मूल्यांकनीय गैर-आवासीय भवनों के लिए सप्ताह में एक बार रिसायक्लिंग-संग्रहण सेवा उपलब्ध कराता है.
निवासियों को कागजों, बोतलों, कन्टेनरों तथा कैन आदि की रिसाइक्लिंग के लिए 120 लीटर (पीला ढक्कन) का बिन प्रदान किया जाता है.
आप निम्नांकित वस्तुओं को रिसायकिल कर सकते हैं:
कठोर प्लास्टिक की सभी बोतलें और कन्टेनर
लचीले प्लास्टिक की सभी पैकेजिंग (प्लास्टिक बैग में बंधे हुए)
शीशे की बोतलें तथा मर्तबान (हरा, एम्बर तथा पारदर्शी)
अल्युमिनियम, स्टील और एरोसॉल के कैन
दूध और जूस के कार्टन
एल्यूमिनियम फ़ॉयल
धातु के बर्तन, पैन और छुरी-कांटा
रिसायकिल-योग्य कागज निम्नांकित हैं:
पत्र-पत्रिकाएँ
कार्डबोर्ड (मोम लगे फल एवं सब्जी के डिब्बे नहीं)
कार्यालय सम्बंधी कागज और लिफाफे
फोन बुक
जिन चीजों को रिसाइक्लिंग बिन में नहीं डाला जा सकता है, उनमें शामिल हैं:
- हरा कचरा
- घरेलू कूड़ा-कचरा
- खाद्य अपशिष्ट सामग्री
- बच्चों के खिलोने (कृपया इन्हें धर्मार्थ संस्थाओं को दान कर दें)
- सेरामिक्स, पायरेक्स तथा अन्य ग्लासवेयर
- डिस्पोज़ेबल नैपीज़
- कपड़े
कृपया रिसाईक्लिंग बिन में प्लास्टिक के थैलों के भीतर कोई वस्तु न रखें (सिवाए लचीले प्लास्टिक के).
हरित अपशिष्ट (बगीचों के जैविक कचरे) संग्रहण (Green waste (garden organics) collection)
मोरलैण्ड सिटी काउंसिल नगरपालिका में सभी आवासीय संपत्तियों और सभी रेटेबल गैर-आवासीय संपत्तियों के लिए एक पाक्षिक हरित कचरा (गार्डन ऑर्गेनिक्स) संग्रहण सेवा प्रदान करती है. शुरूआती शुल्क लागू है.
हरित कचरा केवल काउंसिल द्वारा आपूर्तित मोबाइल ग्रीन वेस्ट बिन से इकट्ठा किया जाएगा. हरित कचरे को ग्रीन वेस्ट बिन में डाला जाना चाहिए. यदि ढक्कन के ऊपर या बिन के पास सामग्री रखी हुई होगी, तो कचरा नहीं उठाया जाएगा.
हरित कचरा-पात्र का निवेदन करने के लिए कृपया Council से सम्पर्क करें. हरित अपशिष्ट संग्रहण उसी दिन किया जाता है जिस दिन कचरा एवं रिसायक्लिंग योग्य वस्तुओं का संग्रहण किया जाता है.
जिन वस्तुओं का संग्रह किया जाता है, वे हैं:
- डालियाँ (जो इस तरह छाँटी गई हों कि हरित कचरा-पात्र में समा सकें और उसका ढक्कन भी बंद हो सके; अधिकतम व्यास 10 सेंटीमीटर).
- पत्तियाँ
- टहनियाँ
- छँटाई की हुई घास
- गैर-हानिकारक खर-पतवार (मिट्टी न लगी हो).
जिन वस्तुओं का संग्रह नहीं किया जाता है, वे हैं:
हरित कचरे को विभिन्न मृदा सुधार उत्पादों में पुनः संसाधित किया जाता है. निम्नलिखित को एकत्र नहीं किया जाएगा:
- प्लास्टिक के थैलों में रखे हरित अपशिष्ट
- तार, कपड़े, पदार्थ, प्लास्टिक या नाइलॉन की टाइ.
- मिट्टी
- पेड़ों के जड़ें और तने
- रिसायकिल-योग्य वस्तुएँ
- कचरा
यदि कचरा-पात्र खो जाए या संग्रह करना छूट जाए (Missing bins or missed collections)
क्षतिग्रस्त या नए बिन (Damaged or new bins)
यदि आपका मकान नया है, तो अपने नए घर पर कचरा-पात्र या रिसायक्लिंग पात्र पहुँचाने के लिए आपको Council से सम्पर्क करना होगा.
यदि आपका कोई कचरा-पात्र गुम हो जाए या उसे मरम्मत की आवश्यकता हो, तो कृपया Council से सम्पर्क करें. आपको या तो नया कचरा-पात्र दे दिया जाएगा या मौजूदा पात्र की मरम्मत कर दी जाएगी. ये सभी कचरा-पात्र Merri-bek Ciy Council की सम्पत्ति हैं और इसलिए वे हमेशा आपकी सम्पत्ति पर मौजूद रहने चाहिए.
गुम हुए या चुराए गए बिन (Lost or stolen bins)
आपके बिन की चोरी या क्षति रोकने के लिए उन्हें कचरा एकत्रण के 24 घंटे के भीतर वापस अपनी संपत्ति पर लाएँ. गुम हुए या चुराए गए बिन के बारे में सूचित करने के लिए काउंसिल से सम्पर्क करें. काउंसिल को अनुरोध प्राप्त होने के बाद, उसकी जगह दूसरा बिन 2 कार्य दिवसों के अंदर पहुँचा दिया जाएगा.
यदि कचरा संग्रह करना छूट जाए – यदि आपके अपशिष्ट पदार्थ, रिसायकिल-योग्य वस्तुएँ या हरित अपशिष्ट का संग्रह न किया जा सके तो क्या करें? (Missed collections – what to do if your garbage, recycling or green waste is not collected?)
अगर आपका कचरा, रिसाईक्लिंग या हरित कचरा नहीं उठाया जा रहा है, तो हमसे सम्पर्क करें. छोड़े गए एकत्रण आम-तौर पर 2 कार्य दिवसों के अंदर उठा लिए जाएंगे.
कम्पोस्टिंग तथा कृमि फार्म्स (Composting and worm farms)
आप अपने खाद्य-अपशिष्ट की कम्पोस्टिंग करके अपने कचरे के बिन में खाद्य सामग्री की मात्रा कम कर सकते/सकती हैं.
कांउसिल मोरलैण्ड निवासियों को रोटोप्लास्टिक 220 लीटर कम्पोस्ट बिन की बिक्री करता है.
इसका भुगतान हमारे नागरिक सेवा केंद्रों पर आकर या डाक द्वारा चेक अथवा मनी ऑर्डर भेजकर किया जा सकता है. एक-बार भुगतान कर दिए जाने के बाद Merri-bek के अन्दर नि:शुल्क डेलिवरी की व्यवस्था की जा सकती है.
कृमि फार्म्स यहाँ से खरीदे जा सकते हैं - नर्सरी, हार्डवेयर स्टोर और CERES कम्यूनिटी इन्वॉइरनमेंट पार्क, कॉर्नर रोबर्ट्स एंड स्ट्यूवर्ट स्ट्रीट्स, बर्न्सविक ईस्ट (फोन 9389 0100).
कठोर अपशिष्ट (Hard waste)
Moreland के अंतर्गत आने वाली सभी आवासीय सम्पत्तियों के लिए, काउंसिल साल में एक बार उन लोगों के लिए कठोर अपशिष्टों का संग्रह करता है, जो अपशिष्ट शुल्क का भुगतान करते हैं.
कठोर अपशिष्ट संग्रहण सेवा निवासियों को यह सहज अवसर प्रदान करती है कि वे अपनी सम्पत्ति के बाहर की नेचर स्ट्रिप या फुटपाथ से एक घन मीटर तक के कठोर अपशिष्ट हटवा सकते हैं.
खास-तौर पर संगृहित की जाने वाली वस्तुओं और सामग्रियों में शामिल हैं:
- पुराने औजार और घास काटने के यँत्र (lawn mowers)
- रेफ्रिजरेटर (दरवाजे अलग)
- 1.5 मीटर तक लंबी लकड़ी (10 लकड़ी से अधिक नहीं)
- स्टोव, वाशिंग मशीन तथा ऐसे ही अन्य उपकरण
- चीनी-मिट्टी के बरतन तथा खिड़कियों के शीशे (जो अच्छी तरह बाँधे और ढँके हुए हों)
- गद्दे और आधार (प्रति आवास एक)
- विद्युत उपकरण
- इलेक्ट्रॉनिक कचरा (टीवी, कम्प्यूटर आदि)
- पुराने फर्नीचर
आपके क्षेत्र में कठोर अपशिष्ट संग्रहण सेवा आरंभ होने से लगभग दो सप्ताह पहले आपको पत्र द्वारा तिथि एवं अन्य जानकारियाँ दे दी जाएँगी.
भूमि-भराव (landfills) एवं रिसायक्लिंग सुविधाएँ (Landfills and recycling facilities)
Moreland शहर के दायरे में कोई भूमि-भराव क्षेत्र नहीं है, किंतु पास के क्षेत्रों में भूमि-भराव क्षेत्र एवं स्थानांतरण केंद्र अवश्य हैं. शुल्क लागू हो सकता है.
कुछ लैंडफिल एवं स्थानांतरण केंद्र व्यापक किस्म की वस्तुओं और सामग्रियों के लिए रिसायक्लिंग सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं. इनके अंतर्गत मोटर ऑयल एवं कार बैटरियाँ, ह्वाइटगुड्स, हरित अपशिष्ट एवं रिसायकिल-योग्य वस्तुएँ आती हैं.
किस प्रकार की सामग्रियाँ स्वीकार की जाती हैं, कार्य का समय क्या है तथा कीमत इत्यादि के बारे में जानने के लिए कृपया सुविधा केंद्र से सम्पर्क करें.
-
Banyule Waste Recovery Centre, 307-325 Waterdale Road, Bellfield, बैनयूल वेस्ट रिकवरी सेन्टर, 307-325 वाटरडेल रोड, बैलफील्ड, फोन 9490 4222
-
Hume Resource Recovery Centre, Bolinda Road, Campbellfield, ह्यूम रिसोर्स रिकवरी सेन्टर, बोलिन्डा रोड, कैम्पबैलफील्ड, फोन 9359 3813
- Cooper Street Recycling Precinct, 480 Cooper Street, Epping, फोन: 9408 7900
- Darebin Resource Recovery Centre, Kurnai Avenue, Reservoir,फोन:9462 3455
- East Brunswick Transfer Station, 32 Kirkdale Street, Brunswick,फोन:9387 9999
- Moonee Valley Transfer Station, 188 Holmes Road, Aberfeldie,फोन:8325 1730
घरेलू रासायनिक पदार्थ (Household chemicals)
जब कुछ घरेलू उत्पादों की उपयोग-अवधि बीत जाती है, तो अपने परिवार के स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उन्हें सावधानी से विनष्ट कर देना आवश्यक है.
आप अपने घर के फ्लोरोसेंट लाइटिंग ट्यूबें, पुराने पेंट, मोटर तेल, गैस की बोतलें, घरेलू एवं कार बैटरियाँ डेयरबिन रिसोर्स रिकवरी सेंटर, कुर्नेइ एवेन्यू, रिज़रवॉयर तथा बैन्युले वेस्ट रिकवरी सेंटर, वाटरडेल रोड, बेलफील्ड में पूरे साल-भर विनष्ट कर सकते हैं. अन्य कोई भी घरेलू रासायनिक पदार्थ स्वीकार नहीं किए जाएँगे.
आप अन्य घरेलू रासायनिक पदार्थ, जैसे पूल, बगीचे और बाथरूम के रासायनिक पदार्थ, घरेलू क्लीनर तथा कार के द्रवों को पूरे विक्टोरिया में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित निःशुल्क घरेलू रासायनिक पदार्थ संग्रह दिनों में विनष्टीकरण के लिए ले जा सकते हैं. तिथियों और स्थलों के बारे में जानकारी के लिए 1300 363 744 पर Sustainability Victoria से संपर्क करें.
आप हमारे किसी भी नागरिक सेवा केंद्र में अपने पुराने कॉम्पेक्ट फ़्लोरोसेन्ट बिजली के बल्बों आदि की भी रिसाइक्लिंग कर सकते/सकती हैं.
गली की सफाई (Street cleaning)
नगरपालिका की सीमा में गलियों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए Merri-bek कई प्रकार की गली-स्वच्छता सेवाएँ उपलब्ध कराता है. Merri-bek के दायरे में सभी गलियों और लेनों की सफाई नियमित अंतरालों पर की जाती है.