सड़कें, प्राकृतिक पट्टियाँ (Roads, nature strips, fences)

सड़कें, फुटपाथ और नालियाँ (Roads, footpaths and drains)

Council Merri-bek के अंतर्गत स्थानीय सड़कों और नालियों की देख-भाल करता है. सड़कों पर खुले गढ्ढों (पॉटहोल), फुटपाथों पर कंक्रीट के उखड़े हुए पट्टों (स्लैबों) तथा नालियों के बंद होने या पानी भरने से सम्बंधित सूचनाएँ देने के लिए Council से सम्पर्क करें.

प्राकृतिक पट्टियाँ (Nature strips)

पूरे ऑस्ट्रेलिया-भर में यह एक सामान्य रूप से स्वीकृत प्रथा है कि किसी प्राकृतिक पट्टी से जुड़ी हुई सम्पत्ति के स्वामी या उसके अधिवासी उस प्राकृतिक पट्टी पर से घास-फूस हटाने, घासों की कटाई और दूब इत्यादि की छँटाई किया करते हैं.

Council की जिम्मेदारी इन प्राकृतिक पट्टियों पर वृक्षारोपण और उनकी देख-भाल करना है. हम आपको खास-तौर पर गर्मियों के समय मार्गीय वृक्षों और प्राकृतिक पट्टियों में आने वाले पेड़-पौधों की देख-भाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

Council प्राकृतिक पट्टियों पर निवासियों या भू-स्वामियों द्वारा घास या जमीन को आच्छादित करने वाले पौधे लगाने के काम में सहायता प्रदान करता है. परन्तु यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे सौन्दर्यवर्द्धक प्रयासों से पूर्व आप Council से अनुमति ले लें.

लटकती शाखाएँ (Overhanging branches)

पैदल-यात्रियों तथा गली के यातायात की सुरक्षा के लिए आपको चाहिए कि आप अपनी सम्पत्ति पर उगे पेड़-पौधों की टहनियों आदि की छँटाई करें ताकि वे आपकी चारदीवारी से बाहर गली या फुटपाथ पर न जा लटकें. यदि आपको मार्ग अवरुद्ध करने वाले तथा इस प्रकार फुटपाथ पर जा लटकने वाले पेड़ों को लेकर कोई दिक्कत हो रही हो तो, कृपया Council से सम्पर्क करें.

यदि आपके पेड़ या पौधों की लटकती शाखाओं से लोगों को दिक्कत होती है, तो काउंसिल आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

चारदीवारियाँ (Fences)

लेनवे या फुटपाथ के नजदीक बाड़ सीधी होनी चाहिए, ताकि पैदल चलने वाले यात्री, यातायात और लेनवे की सफाई के उपकरण लेनवे में सुरक्षित रूप से कार्य कर सकें. इन बाड़ों की मरम्मत कराना भूमि के मालिक की जिम्मेदारी है.

यदि आपकी संपत्ति की सीमा की बाड़ काउंसिल के स्वामित्व वाली भूमि के बगल में है और उसकी मरम्मत कराई जाने की आवश्यकता है, तो हम आपको तीन कोटेशन प्राप्त करने और उन्हें काउंसिल को भेजने के लिए कहेंगे. उसके बाद सामान्य पेलिंग बाड़ बदलने की लागत का आधा भुगतान काउंसिल करेगा. 

यदि आपकी बाड़ों से कोई बाधा या खतरा पैदा हो रहा हो, तो काउंसिल आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है.

यदि चारदीवारी सम्बंधी कोई मामला हो तो गोपनीयता अधिनियम (Privacy Act) के तहत आप अपने पड़ोसी के नाम-पते के लिए निवेदन कर सकते हैं. फॉर्म प्राप्त करने के लिए Council से सम्पर्क करें.

पड़ोसी मामले (Neighbourhood issues)

यदि बाड़ या चारदीवारी या शोर-गुल जैसे मामलों पर आपका अपने पड़ोसी से कोई विवाद हो या किसी कॉर्पोरेट संस्था, भू-स्वामी (body corporate) या किरायेदारी सम्बंधी ऐसा मामला हो जिसका सहजता से निराकरण न हो पा रहा हो, तो विक्टोरिया विवाद निराकरण केंद्र (Dispute Settlement Centre of Victoria) आपकी मदद कर सकता है. विवाद निराकरण केंद्र की वेबसाइट देखिए या फिर 1800 658 528 पर Council से सम्पर्क कीजिए.