उद्यान एवं मार्गीय वृक्ष (Parks and street trees)

Moreland के उद्यान एवं मार्गीय वृक्ष महत्वपूर्ण सामुदायिक परिसम्पत्तियाँ हैं जिनके कई सामाजिक, आर्थिक तथा पर्यावरणीय लाभ हैं. Merri-bek Ciy Council शहर के उद्यानों, अभ्यारण्यों और क्रीड़ा-क्षेत्रों तथा 100,000 मार्गीय एवं उद्यान वृक्षों के संरक्षण और विकास के लिए कार्यरत है.

यदि आप पार्क के फर्नीचर या सुविधाओं से सम्बंधित किसी खामी या क्षति के बारे में सूचना देना चाहते हों, तो कृपया 9240 1111 पर Council से सम्पर्क करें.