पार्किंग एवं परिवहन (Parking and transport)
यातायात का प्रवाह बनाए रखने, निवासियों के लिए पार्किंग स्थल प्रदान करने, तथा अधिक से अधिक लोगों को दुकानों और सामुदायिक सुविधाओं तक पहुँच देने के लिए कार पार्किंग की नियम-सीमाएँ लागू होती हैं.
पार्किंग उल्लंघन सम्बंधी चेतावनी सूचनाएँ (Parking infringement notices)
मोरलैण्ड सिटी कांउसिल द्वारा राज्य के कानून के अनुसार पार्किंग अतिक्रमण नोटिस जारी किए जाते हैं. यदि आपके लिए पार्किंग अतिक्रमण नोटिस जारी किया गया हो, तो आप निम्नलिखित रुप से पार्किंग जुर्माने का भुगतान कर सकते/सकती हैं:
- 28 दिनों के अन्दर जुर्माना भर दें
- आंतरिक समीक्षा का निवेदन करें
- भुगतान करने के समय को आगे बढ़ाने का अनुरोध करें (योग्यता मानदंड लागू होता है), या
- मामले की न्यायालयीन सुनवाई के लिए अनुरोध करें.
आंतरिक समीक्षा अनुरोध लिखित में होने चाहिए तथा अपने समीक्षा अनुरोध के लिए आपको कोई सहायक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा, जैसेकि परमिट की प्रतिलिपि. आंतरिक समीक्षा प्रपत्र काउंसिल या काउंसिल के नागरिक सेवा केंद्रों से सम्पर्क द्वारा उपलब्ध हैं.
आप ऑनलाइन आंतरिक समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पार्किंग अर्थदंड का भुगतान (Pay a parking fine)
आप पार्किंग अर्थदंड/जुर्माना निम्नानुसार अदा कर सकते हैं:
ऑनलाइन. (Online) आप वीज़ा या मास्टरकार्ड के माध्यम से पार्किंग अर्थदंड का भुगतान कर सकते हैं. पार्किंग अर्थदंड के लिए कौंसिल के "ई-पेमेन्ट्स" में जाएँ.
फोन से. (By phone) आप वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड द्वारा सिक्योरपे स्वचालित तंत्र से फोन के माध्यम से 24 घंटे पार्किंग जुर्माने का भुगतान कर सकते/सकती हैं.
मोरलैण्ड सिटी कांउसिल को 9240 1111 पर फोन करें. भुगतान करने के लिए 1 दबाएं तथा इसके बाद 1 दबाएं. मोरलैण्ड सिक्योरपे से आपका संपर्क स्थापित कर दिया जाएगा.
डाक द्वारा. (By post) भुगतान की तिथि से पूर्व, पार्किंग उल्लंघन नोटिस सहित "Moreland City Council" को देय चेक या मनीऑर्डर Merri-bek City Council, Locked Bag 10, Merri-bek Victoria 3058 के पते पर भेजें. कांउसिल डाक से भेजी गई नकद धनराशि को स्वीकार नहीं करता है.
व्यक्तिगत रूप से. (In person) भुगतान की निश्चित तिथि से पूर्व आप कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र में आकर पार्किंग अर्थदंड का भुगतान कर सकते हैं. कौंसिल के नागरिक सेवा केन्द्र वीज़ा और मास्टरकार्ड, EFTPOS, चेक, मनीऑर्डर और नगद धनराशि स्वीकार करते हैं.
यदि आपको अपने जुर्माने का भुगतान करने में समस्या हो रही हो, तो आप भुगतान योजना आवेदन प्रपत्र को भरकर भुगतान योजना का अनुरोध कर सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए काउंसिल से संपर्क करें.
विकलांग व्यक्ति के लिए कार पार्किंग परमिट (Disabled person's car parking permits)
विक्टोरिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए एक राज्य-व्यापी कार पार्किंग योजना क्रियान्वित है.Moreland के स्थायी निवासियों के लिए विकलांग व्यक्ति कार पार्किंग परमिट केवल Merri-bek सिटी काउंसिल द्वारा ही जारी किया जा सकता है और विकलांगता किस हद तक है यह तय करने के लिए चिकित्सीय जाँच की जाती है.
आवासीय पार्किंग परमिट (Residential parking permits)
Moreland के ऐसे निवासी जो पार्किंग निषेध वाली गलियों में रहते हैं, आवासीय पार्किंग परमिट के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवासीय पार्किंग परमिट द्वारा परमिट धारकों को किसी खास अवधि के लिए पार्किंग निषेध वाली गलियों में पार्किंग करने की छूट दी जाती है. उदाहरण के लिए, 1 या 2 घंटे (हरित क्षेत्र) की समय-सीमा. इसके द्वारा आपको किसी प्रतिबंधित (लाल क्षेत्र) भाग में पार्किंग करने की अनुमति नहीं होती, जैसेकि “खड़ा न हों” (No Standing ) और “लोडिंग क्षेत्रों” में. साथ ही यह परमिट इस बात की गारंटी नहीं देती कि गली में पार्किंग अवश्य ही उपलब्ध होगी. परमिट आपको केवल निर्दिष्ट स्थान पर ही पार्क करने की अनुमति देता है.