पुस्तकालय (Libraries)

पुस्तकालय शाखाएँ (Library branches)

Merri-bek में पाँच पुस्तकालय हैं

  • ब्रंसविक पुस्तकालय, कॉर्नर सिडनी रोड तथा डॉसन स्ट्रीट, ब्रंसविक
    (Brunswick Library, Corner Sydney Road and Dawson Street, Brunswick)
  • कैम्पबेल टर्नबुल पुस्तकालय, 220, मेलविल रोड, ब्रंसविक वेस्ट
    (Campbell Turnbull Library, 220 Melville Road, Brunswick West)
  • कोबर्ग पुस्तकालय, कॉर्नर विक्टोरिया तथा लइसा स्ट्रीट, कोबर्ग 3058
    (Coburg Library, Corner Victoria and Louisa Streets, Coburg 3058)
  • फॉकनर पुस्तकालय, ज्यूक्स रोड, फॉकनर 3060
    (Fawkner Library, Jukes Road, Fawkner 3060)
  • ग्लेनरॉय पुस्तकालय, 737 पास्को वैल रोड, ग्लेनरॉय 3046
    (Glenroy Library, 737 Pascoe Vale Road, Glenroy 3046)

पुस्तकालय का सदस्य बनें (Become a library member)

पुस्तकालय का सदस्य बनना आसान और नि:शुल्क है.

Council के किसी भी पुस्तकालय में जाएँ और अपने वर्तमान पता का प्रमाण प्रस्तुत करें, जैसेकि आपका ड्राइवर लाइसेंस, हेल्थकेयर कार्ड, रेट नोटिस, विद्यार्थी कार्ड या ऐसा कोई भी नवीनतम बिल जिसमें आपका वर्तमान पता दर्ज़ हो.

एक सरल फॉर्म भरें (हमारे मित्रवत पुस्तकालयाध्यक्ष आपकी मदद करेंगे) और आपको तुरंत ही सदस्यता कार्ड दे दिया जाएगा.

पुस्तकालय सेवाएँ (Library services)

यदि आप पुस्तकालय के सदस्य हों, तो आप किसी भी मोरलैण्ड पुस्तकालय से पुस्तकें, सी डी, डी वी डी, अंग्रेजी भाषा शिक्षण किट्स तथा अन्य संसाधन प्राप्त कर सकते/सकती हैं. आप पुस्तकालय के कम्प्यूटरों तथा इंटरनेट सुविधाओं का भी प्रयोग कर सकते/सकती हैं.

मोरलैण्ड सिटी पुस्तकालयों में बच्चों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें शिशुओं तथा बच्चों के लिए कहानी तथा कविता-पाठ सत्रों सहित स्कूल की छुट्टियों से संबंधित गतिविधियां तथा पठन-क्लब आदि सेवाएं शामिल हैं.

पुस्तकालय का “और पढ़ें कार्यक्रम” (Read More program) कई प्रकार के नि:शुल्क कार्यक्रम प्रस्तुत करता है जिसके अंतर्गत लेखकों के भाषण, प्रदर्शन, कार्यशालाएँ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल हैं.

वयोवृद्ध व्यक्तियों की सेवाओं में घर में ही निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए बड़े अक्षरों वाली पुस्तकें तथा बोलने वाली पुस्तकों सहित विभिन्न मदों को घरों में उपलब्ध कराना शामिल है.

हमारे पुस्तकालयों में पुस्तकें और अन्य संसाधन 15 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं.

हिंदी भाषा में पुस्तकें एवं अन्य संसाधन कोबर्ग पुस्तकालय से उपलब्ध हैं.