टीकाकरण सेवाएँ (Immunisation services)
Council एवं सामान्य चिकित्सक समुदाय को टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने वाले मुख्य अंग हैं.
Council की टीकाकरण सेवाएँ (Council’s immunisation service)
काउंसिल, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अनुसूची के अनुसार निःशुल्क टीकाकरण की व्यापक सेवाएँ उपलब्ध कराता है, जिसमें निम्नांकित रोगों से बचाव करने वाले टीके शामिल हैं:
- डिप्थीरिया, टेटनस एवं पर्ट्यूसिस
- मी़ज़ल्स, मंप्स और रोबेला
- पोलियोमाय्लाइटिस
- हीमोफीलस इंफ्लुएंज़ा टाइप B
- हेपाटाइटिस बी
- मेनिंजोकोकल सी
- चिकेन पॉक्स
- न्यूमोकोकल
- रोटावायरस
- ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)
- इंफ्लुएंज़ा
यह सरकार द्वारा तय किया जाता है कि बच्चों और वयस्कों को इन रोगों से बचाव के लिए किस उम्र में टीके लगने चाहिए. टीकाकरण के बारे में जानकारी के लिए स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की वेबसाइट पर जाएँ. टीकाकरण के बारे में अनुवादित जानकारी, स्वास्थ्य अनुवाद निर्देशिका (www.healthtranslations.vic.gov.au) पर अनेक भाषाओं में उपलब्ध है
Moreland में टीकाकरण सत्र (Immunisation sessions in Merri-bek)
Council की टीकाकरण सेवा पूरे Merri-bek में प्रत्येक महीने अलग-अलग स्थानों पर आठ सत्रों का संचालन करती है. आप इनमें से किसी भी सत्र में भाग ले सकते हैं और इसके लिए आपको पहले से समय तय करने की जरूरत नहीं है.
टीकाकरण सत्रों की तिथियों और स्थलों के बारे में जानकारी के लिए Council से सम्पर्क करें या Council की वेबसाइट देखें.
टीकाकरण स्थिति के प्रमाण-पत्र (Immunisation status certificates)
बच्चे के प्राथमिक स्कूल जाना आरंभ करने या विक्टोरिया में प्राथमिक स्कूल में स्थानांतरित होने से पहले माता-पिता और संरक्षक को अपने बच्चे के टीकाकरण की स्थिति का प्रमाण अवश्य प्रस्तुत करना होगा. यदि आपको पूर्व टीकाकरण विवरण की आवश्यकता हो, तो 1800 653 809 पर Australian Childhood Immunisation Register (ACIR) से संपर्क करें या और अधिक जानकारी के लिए काउंसिल से संपर्क करें.