बच्चे एवं पारिवारिक सेवाएँ (Children and family services)

Moreland में Council एवं सामुदायिक संगठनों द्वारा प्रस्तुत व्यापक एवं विविध बाल्य एवं पारिवारिक सेवाएँ उपलब्ध हैं.

बाल्य सेवाओं के लिए Council की सहायता (Council support for children’s services)

Moreland की बाल्य सेवा इकाई (Children's Services Unit) बच्चों और परिवारों की सेवाओं के संदर्भ में सहायता, संसाधन एवं सूचना उपलब्ध कराती है. इसके अंतर्गत परिवारों का डे-केयर, बच्चों की देख-भाल के केंद्र और किंडर्गार्टेन, स्कूल-पूर्व और स्कूल-उपरांत के कार्यक्रम, प्लेग्रुप एवं कभी-कभी बाल्य देख-भाल इत्यादि शामिल हैं.

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (Maternal and Child Health)

Council की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा एक नि:शुल्क सेवा है जो ऐसे सभी परिवारों के लिए उपलब्ध है जहाँ जन्म से लेकर छ: साल तक के बच्चे रहते हैं.

ਸਰਵਿਸ Merri-bek ਵਿੱਚ 16 ਕੇਂਦਰਾਂ ਤੋਂ ਕੰਮ ਕਰਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਆਮ ਨਰਸਿੰਗ ਦਾਈ ਅਤੇ ਮਾਂ ਅਤੇ ਬੱਚੇ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨਰਸਿੰਗ ਯੋਗਤਾਵਾਂ ਵਾਲੀਆਂ ਨਰਸਾਂ ਸਟਾਫ ਵਿੱਚ ਹਨ।  

इसके द्वारा स्तनपान, शिशु स्वास्थ्य तथा विकास, सुरक्षा, प्रतिरक्षण, पौष्टिकता, तथा शिशुओं के व्यवहार के प्रबन्धन सहित विभिन्न मुद्दों पर परिवारों को जानकारी, दिशा-निर्देश तथा सहायता उपलब्ध कराई जाती है.

प्ले ग्रुप (Playgroups)

प्ले ग्रुप वे अनौपचारिक ग्रुप हैं जो बच्चों को सीखने के साथ-साथ खेलने और माता-पिताओं तथा संरक्षकों को नए लोगों से मिलने-जुलने एवं अन्य परिवारों से सहयोग एवं वैचारिक आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करते हैं.

Moreland में प्ले ग्रुप के स्थानों के बारे में जानने (केवल अंग्रेजी में) के लिए प्ले ग्रुप विक्टोरिया’ज वेबसाइट देखिए या Council से सम्पर्क कीजिए.

बच्चों की देख-भाल (Child care)

बच्चों की देख-भाल के केंद्र (Child care centres )

बच्चों की देख-भाल के केंद्र छोटे शिशुओं और छ: साल तक की उम्र के बच्चों के लिए देख-भाल तथा शिक्षा के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. बच्चों की देख-भाल सेवा की फीस अदा करने के लिए कुछ परिवार आर्थिक सहायता पाने के हकदार भी हो सकते हैं.

पारिवारिक डे केयर (Family Day Care)

काउंसिल द्वारा समन्वित, Merri-bek फैमिली डे केयर सेवा, देख-भाल सेवा प्रदाताओं के घर पर शिशुओं तथा 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए देख-भाल और खेल-खेल में शिक्षा देने की व्यवस्था करती है. इन सेवाओं के अंतर्गत परिवर्तनशील कार्यावधि, सप्ताहांत और सायंकालीन देख-भाल की सुविधा दी जाती है.

स्कूल से पहले और बाद में बच्चे की देखभाल (Before and after school child care)

स्कूली उम्र के बच्चों के लिए देख-भाल कार्यक्रम Merri-bek में कई प्राथमिक स्कूलों और केंद्रों से संचालित किए जाते हैं और वे स्कूल के पहले और बाद देख-भाल और मनोरंजन उपलब्ध कराते हैं. उपलब्ध कार्यक्रमों के बारे में जानने के लिए सीधे अपने स्थानीय प्राथमिक विद्यालय से पूछ-ताछ करें.

Moreland में बच्चों की देख-भाल सम्बंधी स्थानों के बारे में जानने (केवल अंग्रेजी में) के लिए Council की ऑनलाइन कम्युनिटी डायरेक्ट्री वेबसाइट देखिए या Council से सम्पर्क कीजिए.

किंडरगार्टेन्स (Kindergartens)

4 वर्ष के बच्चों के लिए किंडरगार्टन/प्रि-स्कूल क्या होता है?

किंडरगार्टन 4 साल के बच्चों के लिए एक शैक्षणिक कार्यक्रम होता है जिसका संचालन शिक्षा में डिग्री-प्राप्त एक शिक्षक द्वारा किया जाता है। इसे कई बार प्रि-स्कूल भी कहा जाता है। स्कूल में प्रवेश करने से पहले उस वर्ष 30 अप्रैल तक बच्चे को 4 वर्ष की उम्र का हो जाना चाहिए।

किंडरगार्टन सत्रों का संचालन स्कूल की अवधि (टर्म) के दौरान विभिन्न दिनों और समयों में प्रति सप्ताह कुल 15 घंटों के लिए किया जाता है।

शिक्षण शुल्क (फीस) का भुगतान प्रत्येक अवधि में किया जाता है और प्रत्येक सेवा के लिए शुल्क में भिन्नता हो सकती है। यदि आपके पास हेल्थकेयर कार्ड और/या विशेष प्रकार के वीज़ा हों, तो यह सेवा निःशुल्क होती है।

किंडरगार्टन में क्या होता है?

किंडरगार्टन शिक्षक बच्चों की ज़रूरतों और अभिरुचियों के अनुसार शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत करता है। इससे बच्चों को व्यापक प्रकार के अवसर प्राप्त होते हैं जिनसे सीखने, भाषा-विकास, नए प्रयोग और समाज के साथ घुलने-मिलने की उनकी इच्छा को विकसित करने में मदद मिलती है।

किंडरगार्टन में बच्चे विकल्प चुनने और स्वयं अपनी प्रेरणा से कार्य करने की दृष्टि से आत्म-निर्भर बन पाते हैं। इससे उन्हें निर्णय लेने और जिम्मेदार बनने में सहायता मिलती है।

ब्लॉक्स की सहायता से वस्तुएं बनाकर, पहेलियां हल करके और खेल-खेल में बच्चे सँख्याओं और सँख्या-संबंधी अवधारणाओं के बारे में सीखते-समझते हैं।

किंडरगार्टन में बच्चों और उनके माता-पिता के लिए मित्रता का विकास किया जाता है।

किंडरगार्टन में बच्चे सामूहिक और व्यक्तिगत, दोनों प्रकार के कार्य-कलाप करेंगे। वे साथ में काम करने और साझेदारी करने के अलावा स्वतंत्र रूप से कार्य करना भी सीखेंगे।

सभी संस्कृतियों के बच्चों और परिवारों का स्वागत है। बातचीत करके, सुनकर, गीत गाकर, पढ़कर और एक-दूसरे के साथ कहानियां साझा करके बच्चे भाषा के बारे में सीखते-समझते हैं।

किंडरगार्टन के क्या फायदे हैं?

स्कूल में रहकर बच्चे ज्यादा व्यवस्थापित जीवन जीते हैं। वे समूह में रहना सीखते हैं, अपने दोस्त बनाते हैं, आत्म-विश्वास के साथ स्वयं को अभिव्यक्त करना और घर से बाहर के माहौल में सहजता से रहना सीखते हैं।

स्कूल जाने से पहले बच्चों को क्या सीखना ज़रूरी है?

बड़े लोगों के साथ सहज होना और विश्वास के साथ उनसे मदद मांगना

अपना काम स्वयं करने में सक्षम होना

दिन भर में विभिन्न दिनचर्याओं को सीखना-समझना

दूसरों को स्वीकार करना और यह जानना कि भिन्नताओं का होना सही है

बैठना और गतिविधियों तथा कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना

नए कार्य करने में उत्साह का अनुभव करना

रचनात्मक बनने और अपनी कल्पनाओं को साकार करने के प्रति उत्साह का अनुभव करना

किंडरगार्टन केंद्रीय नामांकन (Kindergarten Central Enrolment)

किंडरगार्टन चार स्कूली सत्रों के दौरान तीन से पाँच वर्ष तक के आयु-वर्ग के प्रीस्कूल बच्चों के लिए सुनियोजित शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं. चार वर्षीय किंडरगार्टन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चे की आयु 30 अप्रेल तक चार वर्ष होनी चाहिए. बहुते से शिशु देखभाल केंद्र भी अपने केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए किंडरगार्टन कार्यक्रम उपलब्ध कराते हैं.

Moreland में किंडरगार्टेन सम्बंधी स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए काउंसिल की ऑनलाइन कम्युनिटी डायरेक्ट्री वेबसाइट देखें (केवल अंग्रेज़ी में उपलब्ध) या 9240 1111 पर काउंसिल के केंद्रीय नामांकन अधिकारी से संपर्क करें.

मुझे और अधिक जानकारी कहां से मिल सकती है?

अधिक जानकारी के लिए Merri-bek सिटी काउंसिल को 9240 2271 पर कॉल करें यदि आवश्यक हो, तो हम एक दुभाषिया की व्यवस्था कर सकते हैं।

प्राथमिक स्कूल अवकाश कार्यक्रम (Primary School Holiday program)

प्राथमिक स्कूल अवकाश कार्यक्रम स्कूलों की छुट्टियों में संचालित किए जाते हैं और उनमें मनोरंजन तथा शैक्षणिक कार्य-कलाप प्रस्तुत किए जाते हैं. यह ऐसे बच्चों के लिए खुला है जो पाँच से बारह वर्ष के हैं, जो प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं और जिनके माता-पिता Merri-bek में रहते, काम करते या पढ़ाई करते हैं.

नामांकन स्कूली अवकाश से लगभग छः सप्ताह पूर्व खुल जाते हैं और आवेदन प्रपत्र काउंसिल के नागरिक सेवा केंद्र तथा काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.