पशु एवं पालतू जीव (Animals and pets)

किसी पालतू जानवर को रखना एक ऐसी बात है जिसे लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए. ऐसा पालतू जीव जिसकी सही देख-भाल होती है, एक मूल्यवान सहचर हो सकता है और आम-तौर पर उससे और लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

कुत्तों और बिल्लियों का पँजीकरण (Dog and cat registration)

तीन महीने की आयु प्राप्त करने से पूर्व कुत्तों और बिल्लियों का पँजीकरण अवश्य करा लेना चाहिए. पँजीकरण फॉर्म के लिए Council से सम्पर्क करें. हर साल 10 अप्रैल तक पँजीकरण का नवीकरण करा लिया जाना चाहिए. यदि आपका कुत्ता या आपकी बिल्ली वर्तमान में Merri-bek Ciy Council में पँजीकृत है, तो आपको स्वत: ही नवीकरण के लिए सूचित किया जाएगा.

पहली बार पँजीकृत किए जाने से पूर्व अब सभी जंतुओं के लिए माइक्रोचिप किया जाना अनिवार्य है.

कांउसिल नसबंदी किए गए (डिसेक्स्ड) अथवा माइक्रोचिप लगाए हुए पशुओं के लिए शुल्क में बड़ी कटौती प्रदान करता है. यदि आपके पास पेंशनभोगी रियायत कार्ड (पेंशनर कन्सेशन कार्ड) हो, तो आप कुत्ते तथा बिल्ली के पंजीकरण शुल्क में छूट प्राप्त कर सकते हैं. आपको शुल्क में रियायत पाने के लिए अपना पेंशन कार्ड दिखाना होता है.

Moreland Ciy Council आपके पालतू जीव के लिए आजीवन ‘टैग्स’ पेश करता है जिसका मतलब यह है कि अब वार्षिक टैग की जरूरत नहीं है. पँजीकरण-शुल्क हर साल देय होगा और नवीकरण की सूचना हर साल भेजी जाएगी. यदि आजीवन टैग गुम हो जाए, तो पहली बार उसकी जगह दूसरा टैग नि:शुल्क दिया जाएगा. उसके बाद टैग के लिए $5 देय होगा. बाद के टैग्स के लिए एक छोटा-सा शुल्क लिया जाता है.

शोर-गुल वाले जीव-जंतु (Noisy animals)

अपने पालतू जानवर का चयन आपको बुद्धिमानी से करना चाहिए क्योंकि हर जीव शहरी जीवन के लिए उपयुक्त नहीं होता है. आप अपने पालतू जीव को दूसरों के जीवन में उपद्रव खड़ा नहीं करने दे सकते हैं. यदि आपको किसी शोर-गुल वाले जीव-जंतु से समस्या हो, तो Council से सम्पर्क करें.

कीट नियंत्रण (जिसमें मधुमक्खियाँ और ततैय्या शामिल हैं)

Council की सम्पत्तियों पर हावी मधुमक्खियाँ और ततैय्ये (Bees and wasps on Council property)

Council की जमीन या भवन पर हावी मधुमक्खियों या ततैय्यों का उन्मूलन करना Council का दायित्व है. यदि Council की किसी सम्पदा पर आपको मधुमक्खियों या ततैय्यों की समस्या दिखे, तो Council से सम्पर्क करें.

निजी सम्पत्तियों पर हावी मधुमक्खियाँ और ततैय्ये (Bees and wasps on private property)

यदि आपको किसी निजी सम्पत्ति पर मधुमक्खियों या ततैय्यों का छत्ता दिखे, तो यह भवन-स्वामी का कर्तव्य है कि वह इस समस्या का निराकरण करे या इस विषय में पेशेवर लोगों से सलाह या सहायता ले.

मधुमक्खियों या ततैय्यों की समस्या से निपटने के बारे में जानकारी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है :

  • मधुमक्खी सूचना लाइन, फोन 1902 241 059
  • पेशेवर कीट-नियंत्रकों की सूची 'कीट नियंत्रक' ('Pest Control') के अंतर्गत येलो पेजेज़ में देखी जा सकती है.

बिजली के खंभे पर (On a light pole)

यदि छत्ता बिजली के खंभे पर हो, तो 133 000 पर AGL से सम्पर्क करें.