वरिष्ठ एवं विकलांग जन सेवाएँ (Aged and disability services)

Merri-bek Ciy Council वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग जनों के लिए कई प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध कराता है. हमारा लक्ष्य है लोगों की इस तरह से मदद करना कि वे अपने घरों और समुदायों में आत्म-निर्भर होकर रह सकें.

क्या मैं इन सेवाओं का उपयोग कर सकता/सकती हूँ? (Can I use these services?)

यदि आप विकलांग, बुजुर्ग या देखभाल-प्रदाता हैं और आप घर पर सहायता चाहते/चाहती हैं, तो आप अपनी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा करने हेतु घर पर मुलाकात के लिए वृद्धावस्था व विकलांगता सेवाओं से 9240 1111 पर सम्पर्क कर सकते/सकती हैं.

गृह सहायता सेवाएँ (Home support services)

इन सेवाओं में स्नान करवाने, कपड़े पहनाने, शौच और तैयार करने से संबंधित सहायता शामिल हो सकती है.

राहत कर्मचारी ऐसे व्यक्ति को घर पर देखभाल प्रदान कर सकते हैं और/या क्रिया-कलाप कर सकते हैं जिसके परिवार या देखभाल-प्रदाता को अपनी देखभाल की जिम्मेदारी से थोड़ा विराम चाहिए.

काउंसिल ऐसे कमजोर वृद्ध लोगों और विकलांगों को सहायता उपलब्ध करा सकता है जो घरेलू कार्यों का प्रबंधन करने में असमर्थ हों.

खाद्य सेवाएँ (Food services)

खाद्य सेवाओं के अंतर्गत सूप, मुख्य आहार एवं मिष्टाहार तथा जूस समेत तिहरा आहार (three course meal) घर-घर तक पहुँचाया जाता है.

इस मेन्यू के अंतर्गत विविध मौसमी आहार एवं रोजाना की पसंदीदा वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाती हैं. साथ ही साथ इसके अंतर्गत विशेष प्रकार की आहारीय व्यवस्था तथा व्यक्तिगत पसंद का भोजन भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

आहार का वितरण सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच किया जाता है.

मकान का रख-रखाव (Home maintenance)

मकान के रख-रखाव के अंतर्गत सुरक्षा और संरक्षा के विकास हेतु साधारण किस्म की घरेलू मरम्मतें और रूपांतरण शामिल हैं. इसमें ‘गैर-व्यापारिक कार्य’, जैसे रैम्प का निर्माण, रेलिंग और स्मोक डिटेक्टर की संस्थापना, बल्ब और नल का वॉशर बदलना तथा दरवाजों, फाटक इत्यादि की मरम्मतें भी शामिल हैं.

सामुदायिक परिवहन (Community transport)

सामुदायिक परिवहन के अंतर्गत ऐसे योग्य अधिवासियों को परिवहन सहायता प्रदान की जाती है जिनके लिए शॉपिंग अथवा चिकित्सा सम्बंधी मुलाकातों के लिए सार्वजनिक या निजी परिवहन सुगम नहीं हैं. इस सेवा के माध्यम से योग्य व्यक्तियों को सीनियर क्लबों तथा स्वास्थ्य संवर्द्धन कार्य-कलापों में भाग लेते हुए अपने सामाजिक एवं मनोरंजनात्मक सम्पर्कों को बनाए रखने में भी सहायता दी जाती है.

सामाजिक सहयोग (Social support)

Merri-bek में वयोवृद्ध अधिवासियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन सम्बंधी विविध अवसरों के बारे में सलाह एवं सूचना उपलब्ध कराता है.

नियोजित कार्य-कलाप ग्रुप कार्यक्रम (Planned Activity Group program)

ये समूह ऐसे लोगों को सामाजिक गतिविधियाँ उपलब्ध कराते हैं जो समाज में स्वतंत्र रूप से प्रतिभाग लेने में असमर्थ हैं.

सामुदायिक आगंतुक योजना (Community Visitors Scheme)

सामुदायिक आगंतुक योजना (Community Visitors Scheme) नियमित सामाजिक ‘विजिट’ के लिए मैत्रीपूर्ण सामुदायिक स्वयंसेवकों का मेल उन लोगों से बिठाती है जो नर्सिंग होम में रहते हैं. इस योजना के तहत वयोवृद्ध देख-भाल सुविधा-केंद्रों में रहने वाले उन लोगों के जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने में सहायता प्रदान की जाती है, जिनके परिवारिक या सामाजिक सम्पर्क सीमित हैं और जो सामाजिक या सांस्कृतिक कारणों अथवा विकलांगता के कारण सामान्य सामुदायिक जीवन से अलगाव झेलने के जोखिम में हैं.