Council के चुनाव (Council elections)

Moreland की स्थानीय सरकार में 11 काउंसेलर हैं जिन्हें नगरपालिका के तीन अलग-अलग वॉर्डों से चुना गया है. 

  • उत्तर-पश्चिमी वॉर्ड (चार काउंसेलर)
  • उत्तर-पूर्वी वॉर्ड (चार काउंसेलर)
  • दक्षिणी वॉर्ड (तीन काउंसेलर)

सभी विक्टोरियाई सरकारों के काउंसिल चुनाव प्रत्येक चार वर्ष में अक्टूबर के अंतिम शनिवार को होते हैं.

वर्तमान परिषद के लिए चुनाव अक्टूबर 2012 में आयोजित किए गए थे।

अगले काउंसिल चुनाव 29 अक्टूबर 2016, शनिवार को आयोजित किए जाएंगे.

चुनाव का दिन नजदीक आने पर, आप अपने वार्ड में काउंसिल के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को VEC वेबसाइट पर देख सकते है.

Council चुनावों में मतदान (Voting in Council elections)

Council चुनावों में मतदान कर सकने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में अवश्य होना चाहिए.

निम्नांकित स्थितियों में आपका नाम स्वत: ही मतदाता-सूची में शामिल हो जाता है:

- यदि आपका नाम राज्य एवं संघीय मतदाता सूची में आपके वर्तमान पते के साथ अंकित है.
- यदि आप Council के सम्पत्ति अभिलेखों में सम्पत्ति के पहले या दूसरे नामित व्यक्ति/ स्वामी हैं.

ऐसे लोगों के लिए जिनकी सम्पत्ति Merri-bek में है, किंतु जो नगरपालिका सीमा से बाहर रहते हैं. 70 साल से अधिक की आयु के व्यक्तियों के लिए Merri-bek Council चुनावों में मतदान करना वैकल्पिक/ स्वैच्छिक है.

मतदान के लिए नामांकन (Enrolling to vote)

एक ही चुनावी नामांकन फॉर्म भरने से आप संघीय, राज्य एवं स्थानीय सरकारों के चुनावों के लिए नामांकित हो जाते हैं. चुनाव नामांकन फॉर्म डाकघरों, ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के कार्यालयों में तथा इंटरनेट पर उपलब्ध हैं.

यदि आपका पता बदल जाए तो अपने नए विवरणों के साथ आपको फॉर्म पुन: भरना और जमा करना होगा.

Council, राज्य एवं संघीय चुनावों में मतदान या निर्वाचन के बारे में जानकारी पाने के लिए 9209 0112 पर विक्टोरियाई चुनाव आयोग की दुभाषिया सेवा को फोन करें.